वरुण गांधी ने सीओ की शिकायत डीजीपी से की

0

लखनऊ/पीलीभीत, 14 मार्च (हि. स.)। सांसद वरुण गांधी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से जनपद के  एक पुलिस क्षेत्राधिकारी के व्यवहार की शिकायत की है। मामला ग्राम पंचायत मरौरी खास के पूर्व ग्राम प्रधान के साथ सीओ बीसलपुर विनीत सिंह की कथित बदसलूकी का है। सांसद ने इसका संज्ञान लिया है और  डीजीपी एचसी अवस्थी को पत्र लिखकर सीओ पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्व प्रधान और निर्वतमान प्रधान के पति संजीव अवस्थी से सीओ विनीत सिंह द्वारा ना सिर्फ गाली-गलौच किया गया बल्कि नाक रगड़वाने का मामला भी संज्ञान में आया है। मामले में एसपी ने एएसपी से जांच करवाई तो मामला सही पाया गया। इस पर सीओ को वहां से हटा दिया गया है, लेकिन कोई ठोस दंडात्मक कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर लोगों में रोष है। वरुण गांधी ने डीजीपी से कहा है कि जन और न्यायहित को ध्यान रखते हुए सीओ के खिलाफ कार्रवाई करें।
सीओ पर लगा गम्भीर आरोप
ये पूरा मामला बिलसंडा के मरौरी गांव के एक मंदिर की जमीन का था। मामले की जांच तत्कालीन एसडीएम ने की तो जमीन मंदिर की नहीं निकली। इसी मामले में बिलसंडा एसओ ने बुधवार को पूर्व प्रधान को मंदिर में बुलाया, जहां सीओ विनीत सिंह भी मौजूद थे। आरोप है कि सीओ ने पूर्व प्रधान पति से कई बार गुड्डू नाम के व्यक्ति के पैरों पर नाक रगड़वाई और गंदी-गंदी गालियां दी। इस घटना के बाद ग्रमीणों में रोष दिखा तो एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और सीओ को हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *