वैक्सीन की आपूर्ति में देरी ब्रिटेन को भारत से

0

लंदन, 19 मार्च (हि.स.)। भारत से वैक्सीन की आपूर्ति में देरी होने के कारण ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की गति धीमी हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि 29 मार्च से वैक्सीन की सप्लाई में और देरी हो सकती है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि हमने जितनी वैक्सीन लेने की योजना बनाई थी, हमें उससे कम वैक्सीन मिली है। इसका कारण भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाली वैक्सीन की खेप में देरी है। इसके अलावा इसकी  री-टेस्टिंग भी की जानी है।

उन्होंने कहा कि मार्च के मुकाबले अप्रैल में वैक्सीन कम मिलेगी। यह मात्रा फरवरी में प्राप्त वैक्सीन की तुलना में बहुत कम है। हमारे पास मौजूद वैक्सीन की खेप से  हमें लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा था कि ब्रिटेन वैक्सीन की सप्लाई के ‘बंपर वीक’ के बीच है। वैक्सीन की 1.7 मिलियन डोज वाली खेप को फिलहाल री-टेस्टिंग के लिए रोक दिया गया है। ब्रिटेन फाइजर और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का प्रयोग कर रहा है। 100 मिलियन वैक्सीन में से 10 मिलियन एस्ट्राजेनेका है। यह वैक्सीन भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में विकसित की गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन को 5 मिलियन वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई थी। सीरम इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष आदर पूनावाला ने बताया कि सप्लाई इस बात पर निर्भर करती है कि भारत सरकार ब्रिटेन को कितनी वैक्सीन सप्लाई करने की अनुमति देती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *