पटना, 11 जनवरी (हि.स.) । मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को दिन में 12 बजे बिहार की धरती पर विशेष विमान से कोरोना की वैक्सीन पहुंच जाएगी। विमान को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही इसे पटना लाया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर भी सैनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था होगी। वैक्सीन को यहां से विशेष वाहन से नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) ले जाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था पर भी पूरी नजर रहेगी। कोरोना वैक्सीन लेकर जाने वाले वाहनों का रास्ता भी पहले से तय करके रखा जाएगा।
पटना की धरती से ही बिहार को मकर संक्राति पर बड़ी खुशी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति पर वैक्सीन आने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसके लिए टीम एयरपोर्ट का भी दौरा कर रही है। यहां देखा जा रहा है कि किस रूट से कैसे वैक्सीन को एनएमसीएच को भेजा जाए। हालांकि पूरा कार्यक्रम गोपनीय रखा जा रहा है। यह भी चर्चा है कि वैक्सीन को ले जाने का काम शहर में रात के समय किया जाएगा। इसके लिए पटना में गाड़ियों की व्यवस्था करने के साथ उनके चालकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वैक्सीन को एनएमसीएच के राज्य वैक्सीन भंडारण तक पहुंचाने के लिए कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए रूट मैपिंग के साथ अन्य व्यवस्था की जा रही है। वाहन को अन्य वाहनों से दूर रखने और साफ सुथरी जगह से गुजारने को लेकर बड़ा प्लान है। इस कारण ही पहले से रूट मैप तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तैयारी विशेष रूप से चल रही है।
पटना में 36587 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार
पटना के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक का कहना है कि अब वैक्सीन का इंतजार है। पटना में हर स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां वैक्सीनेशन होना है वहां की व्यवस्था भी लगातार देखी जा रही है। जिले में 36,587 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इन्हें पटना के 16 सेंटरों पर वैक्सीन दी जाएगी। इनमें पटना में तीन निजी संस्थान और तीन मेडिकल कॉलेज व 10 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
16 जनवरी को यहां होगा हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन
पटना मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पारस हॉस्पिटल, रुबन हॉस्पिटल, पाटलिपुत्रा बिग अपोलो हॉस्पिटल, मनेर पीएचसी, बिहटा पीएचसी, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, फुलवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा, गुरु गोविंद सिंह जिला अस्पताल, पटना सिटी, अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बख्तियारपुर।