देश भर में मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीनः डॉ. हर्षवर्धन

0

नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन जल्दी ही आने की खबरों के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि देश भर में यह लोगों को मुफ्त मिलेगी। इसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येन्द्र जैन ने बयान दिया कि दिल्ली वालों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी।
बता दें कि शनिवार को देश भर के करीब 116 जिलों के 259 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर देश भर में तैयारी पूरी करने के लिए अभ्यास किया जा रहा है क्योंकि आने वाले सप्ताह में देश में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *