उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव होंगे ओमप्रकाश, शासनादेश जारी

0

 मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को होंगे सेवानिवृत्त ओमप्रकाश शुक्रवार को संभाल सकते हैं अगले मुख्य सचिव पद की नई जिम्मेदारी



देहरादून, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में अगले मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति को लेकर जारी अटकलों पर आज शाम उस समय विराम लग गया, जब इस पद के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश की नियुक्ति का आधिकारिक शासनादेश जारी हो गया।
दरअसल, प्रदेश में लंबे समय से मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति को लेकर कयासों का दौर और दावेदारी जारी था। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव एवं इस पद की एक प्रमुख दावेदार राधा रतूड़ी ने गुरुवार को अगले मुख्य सचिव के रूप में 1987 बैच के आईएएस और मौजूदा वरिष्ठतम अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। उनसे अविलंब पदभार ग्रहण करने की अपेक्षा की गई है। वह शुक्रवार 31 जुलाई को मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर अपना नया पदभार ग्रहण कर सकते हैं। मौजूदा समय में ओम प्रकाश अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा, खनन समेत कई विभागों के सचिव हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसलिए लंबे समय से नये मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। इस पर कुछ लोग उत्पल कुमार सिंह को सेवा विस्तार दिये जाने की तो कुछ लोग वरिष्ठतम अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश के पुराने विवादों को हवा देकर उनके मुख्य सचिव बनने की संभावनाओं को क्षीण बता रहे थे। दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के मुख्य सचिव बनने की संभावना भी जताई जा रही थी लेकिन आज शासनादेश जारी होने के बाद इन सभी अटकलों पर विराम लग गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *