देहरादून, 24 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने सोशल मीडिया में वायरल की जा रही उन खबरों को बेबुनियाद बताया है, जिनमें राज्य में 10 दिन का लॉक डाउन किये जाने की जानकारी दी जा रही है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज शाम यहां बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 दिन का लॉक डाउन की खबर फोटोशोप करके वायरल की जा रही है। यह खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस फर्जी समाचार को फोटोशोप करके वायरल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उधर, उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है, “उत्तराखंड में लॉक डाउन, 27 जुलाई से 6 अगस्त तक लिया गया बड़ा फैसला…. बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले।” यह पूरी तरह से एक आधारहीन और झूठी खबर है। ये फोटो पूरी तरह से फर्जी और फोटोशॉप्ड है। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित-प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।