मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग 24 घंटे से अवरुद्ध ,चीन सीमा से संपर्क कटा

0

उत्तरकाशी, 12 अगस्त (हि.स.)। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण गंगोत्री राजमार्ग दो दिनों से लगातार बंद पड़ा है। इससे चीन सीमा का पूरा संपर्क कट गया है।
सोमवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर थिरांग,रीडर और डबरानी के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी भरकम मलबा आ रखा है। इसके कारण उपला टकनोर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। बीआरओ के मजदूर युद्ध स्तर पर मार्ग खोलने में जुटे हुए हैं। आज शाम तक ही राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह लगभग 24 घण्टे से बन्द है। दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *