उत्तराखंड :डाक टिकट जारी शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती पर
हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित सादे कार्यक्रम में केंद्रीय डाक विभाग द्वारा जारी पांच रुपये के डाक टिकट का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वर्चुअल जुड़े केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने आजादी के समय में आध्यात्मिक चेतना को जगाने की दिशा में जबरदस्त काम किया है। शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती के अवसर पर डाक टिकट जारी होना सुखद संयोग है।
इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि शांतिकुंज की स्थापना के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी होना सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के प्रति हमारा सम्मान है। सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास को बढ़ाने में शांतिकुंज के सेवा कार्य सराहनीय हैं। इससे पूर्व देसंविवि के प्रतिकुलपति डाॅ. चिन्मय पण्ड्या ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार प्रमुख डाॅ. प्रणव पण्ड्या ने की। गायत्री परिवार प्रमुख डाॅ. पण्ड्या ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान गायत्री परिवार की संरक्षक शैल दीदी, कुलपति शरद पारधी, कुलसचिव बलदाउ देवांगन, डाक विभाग के निदेशक सुनील पाल आदि मौजूद रहे।