अमेरिका ने ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने का किया ऐलान

0

ट्रम्प बोले- सुलेमानी की मौत अमेरिका और ईरान दोनों के हित में



वाशिंगटन, 09 जनवरी (हि.स.) । ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मिसाइल हमले में मौत और ईरान के जवाबी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि ईरान का हमला विफल रहा। हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं, थोड़ा-बहुत नुकसान आर्मी बेस कैंप को हुआ है।

ट्रम्प ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे। उन्होंने ईरान के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ईरान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला प्रमुख देश है। उसे आतंक का रास्ता छोड़कर हमारे साथ आना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी को साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमें मध्य पूर्व के देशों के तेल की जरूरत नहीं है। अमेरिका आत्मनिर्भर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सुलेमानी ने अमेरिकी सैनिकों की हत्या की साजिश रची थी। सुलेमानी को और पहले ही मार देना चाहिए था। वह एक आतंकवादी था। उसकी मौत अमेरिका और ईरान दोनों देशों के हित में है। सुलेमानी ने हिज्बुल्लाह को बढ़ावा दिया था। वह कई हमलों का मास्टरमाइंड था। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले बगदादी को मार गिराया था और अब तक आईएसआईएस के दस हजार आतंकवादियों का खात्मा कर चुके हैं।

 
ईरान ने 80 अमेरिकी सैनिकों को मारने का किया दावा
ईरान ने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए बुधवार सुबह इराक के अल-असद बेस और इरबिल में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 22 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। ईरानी ने दावा किया कि इन हमलों में 80 ‘अमेरिकी आतंकी’ मारे गए। ईरान ने कहा कि इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला उनके लिए करारा तमाचा है। अमेरिकी सेना को पश्चिम एशिया क्षेत्र को छोड़ना होगा। ईरान के निशाने पर अभी 100 अमेरिकी ठिकाने और हैं। अगर अमेरिका ने पलटवार की कोशिश की, तो वह इन ठिकानों पर हमला करेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *