इराक और ईरान के हवाई क्षेत्र में अपने विमानों की उड़ान पर अमेरिका ने लगाई रोक

0

ईरान ने इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमला किये हैं, जिसके बाद एफएए ने यह निर्देश जारी किया है।



वाशिंगटन, 08 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने इराक और ईरान के हवाई क्षेत्रों में अपने विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है।

एफएए ने नोटाम (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर कहा है कि इराक, ईरान, फारस-ओमान की खाड़ी के ऊपर से किसी भी नागरिक विमान को उड़ान न भरने की हिदायत दी जाती है। एफएए मध्य पूर्व की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। साथ ही हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर अमेरिकी एयर कैरियर्स और फॉरेन सिविल एविएशन अथॉरिटी के साथ सूचना का आदान-प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ईरान ने इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमला किये हैं, जिसके बाद एफएए ने यह निर्देश जारी किया है। ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर  बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं। ईरान का यह हमला उसके कमांडर जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद बदले की कार्रवाई बताई जा रही है क्योंकि ईरान ने अभी हाल में कहा था कि अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

उधर, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिसाइल हमले के कारण संबोधन नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफाइन ग्रीशम ने कहा कि अलग से कोई लिखित बयान जारी नहीं किया जाएगा। इससे पहले एक बयान जारी किया गया था जिसमे ट्रंप को मिसाइल हमले के बारे में बताया गया था। ईरान से साथ चल रहे विवाद के मद्देनजर व्हाइट हाउस की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

उधर, सिंगापुर और चीन ने भी अपने-अपने हवाई जहाजों को इराक और ईरान के हवाई क्षेत्रों का इस्तेमाल करने से परहेज करने को कहा है


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *