लॉस एंजेल्स, 05 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार, चार जुलाई को 243वां स्वाधीनता दिवस जोश-ओ-खरोश और भव्य आतिशबाज़ी कर मनाया गया। देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी में डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों के विरोध के बावजूद अब्राहम लिंकन मेमोरियल से पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एबीसी टेलिविज़न पर राष्ट्र के संदेश में कहा कि इस समय देश की स्थिति बहुत सुदृढ़ है, जो पहले कभी नहीं रही। उन्होंने इस अवसर पर ‘अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नाम पर एकजुटता की अपील की।
रिमझिम बारिश के बीच ट्रम्प ने बुलेट प्रूफ़ शीशे के घेरे में क़रीब 45 मिनट के संबोधन में देश की रक्षा और उसके मान-सम्मान में अपने जीवन की आहूति देने वाले तीनों सेनाओं, समुद्री तट रक्षकों एवं सीमा सुरक्षा बल के शहीदों की कुरबानी को नमन किया। दो साल पूर्व पेरिस की बस्टिल्ले में मिलिट्री परेड से अभिभूत ट्रम्प के उद्बोधन के समय लिंकन स्मारक के दोनों ओर सशस्त्र वाहन, एम1ए 2टैंक मौजूद रहे। लिंकन मेमोरियल के समक्ष बनाए गए विशेष बाड़े में प्रथम महिला मेलेनिया, उपराष्ट्रपति माइक पेंस, पूर्व सेनाधिकारी उपस्थित रहे। हालांकि तीनों सेनाओं के प्रमुख जरूर कार्यक्रम से नदारद रहे। इस दौरान पोटमैक नदी के किनारे दोनों ओर हज़ारों की संख्या में दर्शक आतिशबाज़ी देखने जुटे थे। इस अवसर पर नेशनल आर्केस्ट्रा और मशहूर सिंगर करोले किंग ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
पूर्व योजनानुसार पेंटागन की ओर से नेशनल माल पर एम1 अब्राम और एम4 शरमन टैंक प्रदर्शित किए गए। इसी के साथ अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान आसमान में फ्लाई पास्ट करते नजर आए। जबकि बी-2 स्टील्थ बम-वर्षक और एफ-22 लड़ाकू विमानों ने फ़्लाई किया। इस स्वाधीनता दिवस को ‘सेल्यूट टू अमेरिका’ नाम दिया गया था। इस अवसर पर पहली बार राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन की सुरक्षा में साथ उड़ान भरने वाले एफ-35 स्टील्थ विमान और वीसी-25 विमान ने भी फ्लाईपास्ट में भाग लिया।
विरोध के स्वर
भारतीय मूलवंशी कमला हैरिस ने टिप्पणी की है कि चार जुलाई का दिन देश की आज़ादी का जन्म दिवस समारोह है, न की ट्रम्प का अपना जन्म दिवस समारोह है। रोडे के सिनेटर जैक रीड ने भी आज के दिन मिलिट्री सेवाओं के उपयोग किए जाने पर रोष जताया। इसके अलावा व्हाइट हाउस के सम्मुख नेशनल माल पर राष्ट्रपति ट्रम्प का कार्टूननुमा 16 फ़ुट ऊंचा एक ग़ुबारा टांग दिया गया था।
भारतीय मूलवंशी कमला हैरिस ने टिप्पणी की है कि चार जुलाई का दिन देश की आज़ादी का जन्म दिवस समारोह है, न की ट्रम्प का अपना जन्म दिवस समारोह है। रोडे के सिनेटर जैक रीड ने भी आज के दिन मिलिट्री सेवाओं के उपयोग किए जाने पर रोष जताया। इसके अलावा व्हाइट हाउस के सम्मुख नेशनल माल पर राष्ट्रपति ट्रम्प का कार्टूननुमा 16 फ़ुट ऊंचा एक ग़ुबारा टांग दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी जनता इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने पर सायंकाल अमूमन खुले मैदान, डिस्ट्रिक्ट पार्क और खुलेरोज बाउल स्टेडियम में आतिशबाज़ी का आनंद लेती है, डीजे पर मस्ती में नाच करती है और देश-विदेश के चारों ओर लगे खाने-पीने के स्टॉल पर भोजन का आनंद उठाती है। आतिशबाजी का प्रबंध सिटी काउंसिल की ओर से किया जाता है, जिस पर प्रतिवर्ष अरबों डॉलर खर्च होता है।