अमेरिका : एफडीए ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को दी इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी

0

वॉशिंगटन, 12 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने फाइजर के कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी 16 वर्ष की आयु के व्यक्ति और उससे अधिक वर्ष के व्यक्ति को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए दी गई है।

एफडीए के कमिश्नर स्टीफन एम हान ने कहा है कि एफडीए की ओर से दी गई मंजूरी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस निर्णय को लेने से पहले वैज्ञानिकों और जन स्वास्थ्य अधिकारी से बात करके उनकी सलाह ली गई थी। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह वैक्सीन सभी मानकों पर प्रभावी है। इस निर्णय से कुछ दिनों में लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यूके, बहरीन, कनाडा, सऊदी अरब और मेक्सिको के बाद वैक्सीन को मंजूरी देने वाला अमेरिका छठा देश है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *