वाशिंगटन, 15 दिसम्बर (हि.स.)। वैश्विक महामारी (कोविड-19) से सबसे प्रभावित देश अमेरिका में आज से कोरोना का टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। फाइजर-बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन का पहली डोज न्यूयॉर्क की एक नर्स को फाइजर-बायोएनटेक की पहली खुराक दी गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि आज पहली वैक्सीन लगाई गई है। अमेरिका को बधाई, पूरी दुनिया को बधाई। आगामी वर्ष के अप्रैल माह तक लगभग 10 करोड़ अमेरिकी लोगों को वैक्सीन की डोज दिए जाने का लक्ष्य है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड जेविश मेडिकल सेंटर में आईसीयू की नर्स सैंड्रा लिंडसे ने वैक्सीनेशन के बाद कहा कि आज मुझे उम्मीद नजर आ रही है। राज्य के गर्वनर एंड्रयू क्यूमो ने लाइवस्ट्रीम से टीकाकरण अभियान पर नजर बनाए रखी। यहां के अधिकतर अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचाने का काम जारी है।
फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौरला के मुताबिक वैक्सीन की डोज लेने वालों में वह भी शामिल होंगे क्योंकि इससे लोगों में टीका के प्रति भरोसा बढ़ेगा। मिशिगन में फाइजर के निर्माण संयंत्र से रविवार को कोविड-19 टीके की पहली खेप लेकर एक ट्रक निकला था। अमेरिकी औषधि नियामक ने टीका इस्तेमाल के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी। अगले सप्ताह तक कुल 636 अस्पतालों और क्लीनिकों में टीके की अगली खेप पहुंचायी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अब तक 3 लाख कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दुनिया में अमेरिका कोविड संक्रमितों के मामले में शीर्ष पर है।