अमेरिकाःकोरोना की चौथी लहर को लेकर किया अलर्ट सीडीसी डायरेक्टर ने

0

वॉशिंगटन, 31 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य अधिकारी ने फिर से कोरोना के पनपने की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि यदि कोरोना से बचाव के लिए तय मानकों का पालन करने में लापरवाही बरती गई तो इसकी चौथी लहर का सामना करने के लिए तैयार रहें।

जो बाइडेन ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अगले पांच हफ्तों में कोरोना के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को व्यारक स्तर पर बढ़ाएंगे। बाइडेन ने उन रिटेल फार्मेसी के विस्तार की घोषणा भी की, जहां पर वैक्सीन उपलब्ध हैं। उन्होंने राज्य प्रमुखों से आग्रह किया है कि वह सभी इस बात का ध्यान रखें कि नियमों का पालन किया जाए। लोग मास्क पहनकर रखें और लापरवाही नहीं बरतें।

डायरेक्टर फॉर सेंटर एंड डिसीस कंट्रोल डॉ रोशेल वालेंसकी ने कहा कि हम अभी जिस स्थिति में हैं, हम उससे बेहतर भविष्य़ की उम्मीद करते हैं। उल्लेखनीय़ है कि अमेरिका कोरोना से प्रभावित देशों में शीर्ष पर है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। प्रशासन की ओर से लगातार नियमों को लेकर लापरवाही ना बरतने की चेतावनी जारी की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *