अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक करना जारी रखेगा अमेरिका : पेंटागन

0

काबुल, 01 सितम्बर (हि.स.)। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिका के सैनिकों की वापसी के बाद भी अमेरिका इस्लामिक स्टेट खोरासन और अन्य के खिलाफ अमेरिका ड्रोन स्ट्राइक करना जारी रखेगा।

उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि वे इस तरह की ताकतों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में सक्षम हैं, वह अपनी ऑपरेशन क्षमता को बनाए रखेंगे। उनकी क्षमता अभी भी ड्रोन हमला करने की या एयरस्ट्राइक करने की है।

अमेरिका ने हाल ही में काबुल एयरपोर्ट के पास हुए आत्मघाती हमले के बाद आईएस के योजनाकार के साथ-साथ रिहायशी इलाके में मौजूद एक संदिग्ध कार पर ड्रोन से हमला किया था। मीडिया के साथ बात करते हुए किर्बी ने कहा कि अगर भविष्य में खतरा पैदा होता है तो पेंटागन ड्रोन हमलों का इस्तेमाल करेगा। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी थी कि अभी उनका बदला पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था कि जो लोग अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, हम ऐसे लोगों को ढूंढ़कर मारेंगे और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *