न्यूयॉर्क, 20 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिका और चीन के बीच ‘व्यापार युद्ध’ के आसार खत्म होते ही वाल स्ट्रीट में शेयर मार्केट में नरमी देखी गई। मंगलवार सांझ ढलते ढलते डोव जोंस इंडेक्स 0.36% में कमी दर्ज की गई जबकि एस ऐंड पी 500 0.06 % और नेस्डेक इंडेक्स में 0.24% की वृद्धि हुई। तेल की कीमतें प्रभावित होने से ऊर्जा क्षेत्र में एस ऐंड पी इंडेक्स में पिछले सात सप्ताह भारी नरमी देखी गई। अमेरिकी दस वर्षीय ट्रेजरी बांड में भी दो सप्ताह में पहली बार नरमी देखी गई।
रूस के तेल आपूर्ति में रद्दोबदल करने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद एशिया में बुधवार सुबह ब्रेंट क्रूड 60.91 डालर प्रति बैरल पर खुला, जबकि यूएस क्रूड आयल मंगलवार को 55.22 डालर प्रति बैरल पर बंद हुआ। एशियाई प्रशांत देशों में मंगलवार रात के बाद अगली सुबह ब्रेंट क्रूड आयल में 2.6 प्रतिशत की कमी देखी गई। मंगलवार को ब्लूमबर्ग की इस खबर के बाद मार्केट में तेजी आनी शुरू हो गई कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार हो रहा है, लेकिन मंगलवार शाम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन सभी आशाओं पर यह कर पानी फेर दिया कि चीन को अमेरिकी शर्तें स्वीकार नहीं होंगी, तो वह चीन से आयातित माल पर अतिरिक्त कर लगा देंगे। ट्रम्प की इस घोषणा के बाद सूअर और पोर्क के मांस की कीमतों में भी कमी आ गई। चीन ज्यादातर अमेरिकी पोर्क पर निर्भर है।