जोई बिडेन और बर्नी सैंडर्स में काँटे की टक्कर

0

लॉस एंजेलिस, 04 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी में पूर्व उपराष्ट्रपति जोई बिडेन और समाजवादी सिनेटर बर्नी सैंडर्स के बीच मंगलवार को यहां सुपर ट्यूज डे के अंतर्गत चौदह राज्यों में कांटे का मुक़ाबला है। देर शाम तक चुनाव परिणामों में जोई बिडेन ने वर्जीनिया, ओकलामा और टेनेसी में जीत हासिल कर चुके हैं,जबकि वरमोंट से सिनेटर बर्नी सैंडर्स को फ़िलहाल वरमोंट और कोलोराडो  राज्य में जीत हासिल हुई है।
लेकिन बड़े राज्यों कैलिफ़ोर्निया और टेकसास में दोनों उम्मीदवार बराबर बराबर चल रहे हैं। क़यास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम बुद्धवार की तड़के आने की संभावनाएं है। कैलिफ़ोनिया में 416 प्रतिनिधि मत हैं, जबकि टेकसास में क़रीब 288 प्रतिनिधि मत हैं। अरबपति माइकल ब्लूमबर्ग तीसरे और एलिज़ाबेथ वारेन चौथे नंबर पर चल रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने इस चुनाव के लिए 50 करोड़ डालर ख़र्च किए जाने का फ़ैसला किया है, लेकिन उनका चुनाव अभियान इस चुनाव में दस्तक देने से ज़्यादा कुछ नहीं रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *