आसियान-अमेरिका शिखर सम्मेलन स्थगित
वॉशिंगटन, 29 फरवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस के कारण अमेरिका ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के नेताओं के साथ 14 मार्च को होने वाली एक शिखर बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय नोवल कोरोना वायरस से निपटने में लगा है। ऐसे में अमेरिका ने आसियान भागीदारों के साथ परामर्श कर आसियान नेताओं की शिखर बैठक को स्थगित करने का कठिन फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि आसियान समूह के नवम्बर में बैंकॉक में हुए शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के 10-सदस्यीय संघ (आसियान) के नेताओं को लास वेगास में मिलने के लिए आमंत्रित किया था। ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम आसियान समूह के सदस्य हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आसियान सदस्य देशों के साथ अपने संबंधों को अमेरिका महत्व देता है और भविष्य में बैठक का आयोजन कराने के लिए तैयार है।
फिलहाल, अमेरिकी विदेश विभाग ने बार-बार कहा है कि चीन की बढ़ती शक्ति को देखते हुए स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के लिए आसियान उसकी रणनीति के केंद्र में है। इसके बावजूद ट्रम्प के बैंकॉक शिखर बैठक में शामिल नहीं होने के फैसले ने, इस क्षेत्र के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े कर दिये थे।