फुल्र्टन (अमेरिका), 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने अमेरिकी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सौरभ ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में हमवतन एचएस प्रणय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सौरभ ने प्रणय को 50 मिनट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में 21-19, 23-21 से शिकस्त दी।
सौरभ ने 2017 के इंडिया ओपन में भी प्रणय को पराजित किया था। अब सेमीफाइनल में मुकाबले में सौरभ का सामना विश्व के 56वें नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबूनसुक से होगा, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे।
बता दें कि सौरभ ने इससे पहले हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 21-11, 19-21, 21-12 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।