डेनियल मेदवेदेव ने जीता यूएस ओपन का खिताब, फाइनल में जोकोविच को दी शिकस्त
न्यूयॉर्क, 13 सितंबर (हि.स.)। रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है। मेदवेदेव ने रविवार देर रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में दुनिया के नंबर 1 नोवाक जोकोविच को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की।
सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर मौजूदा यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी तरफ डेनियल मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को 6-4, 7-5, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
गौरतलब है कि इस हार के साथ ही 34 वर्षीय जोकोविच इतिहास रचने से चूक गए। वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीत चुके थे और अपना चौथा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे।