इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने आईएसआईएस के तीन ठिकानों को किया नष्ट

0

नई दिल्ली , 21 जून (हि.स.)। इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के तीन शिविरों को नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई कंबाइंड ज्वाइंट  टास्क फोर्स ऑपरेशन इनहेरेंट रिजॉल्व के तहत की गई।
सैन्य गठबंधन द्वारा शनिवार शाम जारी  प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इराक की सरकार के सहयोग से वाडी अल शई में गठबंधन एयरक्राफ्ट के जरिए आईएसआईएस के तीन शिविरों को नष्ट कर दिया गया।  सैन्‍य गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल माइल्स बी कैगिन्स III ने कहा इस हवाई हमले का मकसद इराक की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। उन्‍होंने कहा कि आईएसआईएस के ठिकानों के खत्‍म करने का मूल मकसद इराक के शहरों और गांवों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। गठबंधन सेना का प्रत्येक हमला इराक की सरकार के अनुरोध पर किया जाता है।
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि इराक के नागरिक देश से अमेरिकी सेना की वापसी नहीं चाहती है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में बगदाद अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी ड्रोन हमले में एक इराकी शिया मिलिशिया समूह के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस की मौत हो गई थी। इसके बाद इराक में विदेश सैनिकों की तैनाती पर बहसबाजी तेज हो गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *