अमेरिका में 50 लाख, ब्राज़ील में तीस लाख और भारत में बीस लाख कोरोना के मामले
लॉस एंजेल्स, 10 अगस्त (हि.स)। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 50 लाख से ऊपर पहुँच गई, जो जून के अंत में पहुँची कोरोना संक्रमितों की संख्या से दोग़ुना है।आख़िरी दस लाख संक्रमित मामले मात्र 17 दिनों के अंतराल में सामने आए है। अमेरिका के बाद ब्राज़ील में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीस लाख हो चुकी है, तो भारत में संक्रमितों की संख्या 21 लाख से अधिक हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की गिनती के हिसाब से भारत तीसरे नंबर पर है। बीते 17 जुलाई को एक ही दिन में अमेरिका में सर्वाधिक 76,491 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। अमेरिका में प्रतिदिन साढ़े सात लाख टेस्टिंग हो रहे हैं।
अमेरिका में अभी तक कोरोना संक्रमण से एक लाख 61 हज़ार से अधिक लोग जानें गँवा चुके हैं, जबकि कैलिफ़ोर्निया में कोरोना से दस हज़ार मौतें हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद न्यू यॉर्क और न्यू जर्सी ही ऐसे दो राज्य हैं, जहाँ कैलिफ़ोर्निया से ज़्यादा मौतें हुई हैं। अमेरिका में इन दिनों प्रतिदिन एक हज़ार मौतें हो रही हैं। शनिवार को 1017 मौतें हुईं।