अमेरिका में तीन भारतीयों पर लगा धोखाधड़ी करने का आरोप.

0

अमेरिका में तीन भारतियों पर लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। इन लोगों ने गैर अधिकृत रूप से वरिष्ठ नागारिकों के कम्प्यूटर के साथ छेड़छाड़ की और कम्प्यूटर मरम्मत के लिए लगातार कोशिश की।



वाशिंगटन, 29 मई (हि.स.)। अमेरिका में तीन भारतियों पर लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। इन लोगों ने गैर अधिकृत रूप से वरिष्ठ नागारिकों के कम्प्यूटर के साथ छेड़छाड़ की और कम्प्यूटर मरम्मत के लिए लगातार कोशिश की।

न्यू यॉर्क के दक्षिण जिले के स्टेट अटॉर्नी जियोफ्रे बरमन ने बताया कि गुंजीत मलहोत्रा (30), गुरजीत सिंह (22) और जसपाल (54) पर धोखाधड़ी और साजिश रचने का आरोप है जिसकी सजा 20 साल जेल है। साथ ही एक संरक्षित कम्प्यूटर के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा है जिसकी सजा पांच साल है।

बरमन ने बताया कि तीनों ने कई सालों तक इन वरिष्ठ नागरिकों के कम्प्यूटर को एक्सेस किया और कम्प्यूटर सपोर्ट सर्विसेस के लिए भुगतान करने को कहा जिसकी उन्हे कोई जरूरत नहीं थी। साथ ही ये सेवाएं वास्तव में उन्हे प्रदान ही नहीं की गई। तीनों आरोपित खुद को बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का हिस्सा बताते थे। ये लोग कम्प्यूटर रिपेयर की राशि लेने के लिए गलत जानकारी देते थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *