वाशिंगटन, 22 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका ने वेनेजुएला के 15 एयरक्राफ्ट्स को प्रतिबंधों की सूची में डाल दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने मंगलवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट कंट्रोल (ओएफएसी) की स्पशेल डेजिगनेटिड लिस्ट में इन एयरक्राफ्ट्स को रखा गया है। इस लिस्ट में हर एक एयरक्राफ्ट के मॉडल नम्बर, सीरियल नम्बर और टेल नम्बर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि जनवरी की शुरुआत में वेनेजुएला के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि इलियॉट अब्राम ने मीडिया को बताया था कि अमेरिका वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगा कर मादुरो सरकार पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
दरअसल, अमेरिका और यूरोपीय देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश किया था कि वेनेजुएला में बिना रुकावट मदद पहुंचाई जाए। इस प्रस्ताव के खिलाफ रूस और चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया था। इस बीच, मादुरो के सुरक्षा बलों ने अमेरिका के नेतृत्व में भेजे जा रहे 178 टन चावल, फलियां और अन्य खाद्य पदार्थ सीमा पर रोक दिए थे. इस कारण हुए संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस पर अमेरिकी मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने एक बयान में कहा, ‘हम वेनेजुएला में बीमार और भूखे लोगों के लिए ले जाए जा रहे भोजन और दवाइयों को जलाए जाने, निंदनीय हिंसा और लोगों की त्रासदीपूर्ण मौत के जवाब में मादुरो के सुरक्षा बलों के सदस्यों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।’
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को अमेरिका और करीब 50 अन्य देशों ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है, लेकिन मादुरो को रूस और चीन का समर्थन प्राप्त है।