अमेरिका में ग्रीन कार्ड की चाह में लगे हज़ारों को लगा झटका

0

वाशिंगटन 22 अप्रैल (हिस): अमेरिका में स्थाई निवासी बनने और ग्रीन कार्ड की चाह में लगे हज़ारों लोगों को करारा झटका लगा है। मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न संकट को ध्यान में रखते हुए वह अमेरिका में रोज़गार के लिए आने वाले लोगों को अब दो महीनों के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।अमेरिका प्रति वर्ष दस लाख ग्रीन कार्ड देता है। इनमें आधी तादाद में वे लोग होते हैं जो अस्थाई वीज़ा पर नौकरी करते हुए स्थाई निवासी के रूप में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। एच 1 बी में भारत के आये क़रीब आठ लाख लोग ग्रीन कार्ड वीज़ा के लिए सन 2008 से पंक्ति में लगे हैं। इनमें एच 2 प्रोग्राम के तहत कृषि क्षेत्र के लिए भी आते हैं और ग्रीन कार्ड लाइन में लगते हैं।

ट्रम्प ने बताया कि वह इस संदर्भ में बुद्धवार की सुबह कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस कार्यकारी आदेश को व्हाइट हाउस में उनके विद्वान अटार्नी अंतिम रूप दे रहे हैं, ताकि उसे कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सके। इस प्रक्रिया में ग्रीन कार्ड की चाह में पंक्ति में लगे भारत के हज़ारों आवेदनकर्ताओं को निराशा का सामना करना पड़ सकता है, जिनके आवेदन पंक्ति में लगे हैं। इनमें अमेरिका में पहले से एच १ बी अस्थाई वीज़ा पर वर्षों से काम कर रहे हैं और उनका आवेदन ग्रीन कार्ड के लिए लंबित है। इस प्रक्रिया में दूसरे वे लोग आ सकते हैं, जिनके बच्चों ने अपने माता पिता, भाई बहन अथवा युवा बच्चों के लिए ग्रीन कार्ड वीज़ा का आवेदन दिया हुआ है, हालाँकि अभिभावक अमेरिका में रोज़गार के लिए नहीं आते हैं।

ट्रम्प ने मीडिया से नियमित वार्ता के दौरान ‘इमीग्रेंट वीज़ा’ नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनका मक़सद अमेरिकी नागरिकों को पहले रोज़गार देना है। इसके लिए ज़रूरत पड़ी तो वह ग्रीन कार्ड वीज़ा के लिए निलंबन की तिथि और दो महीने बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो माह की अवधि ख़त्म होने के समय वह अपने अटार्नी और सहयोगियों से चर्चा करेंगे की उन्हें अवधि बढ़ानी चाहिए। उन्होंने इस संदर्भ में ज़्यादा विस्तार से बताने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि अभी इस कार्यकारी आदेश के प्रारूप कि अंतिम रूप दिया जा रहा है। विदित हो, कोविड-19 से अमेरिका में दो करोड़ से अधिक लोग बेरोज़गार हो चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग ग्रीन कार्ड की इच्छा में अमेरिका आ रहे हैं अथवा उनके आवेदनों पर उनके देशों में अमेरिकी दूतावासों में विचार किया जा रहा है। लेकिन यह तो उन्हें अमेरिकी ज़मीन पर उतरने से पहले पता चलेगा कि ग्रीन कार्ड के मामले में उनकी क्या स्थिति हैं। इस निलंबन आदेश से प्रवासी लोगों पर निलंबन से अमेरिकी नागरिकों को पहले से ज़्यादा स्वास्थ्य सेवाओं में भी लाभ मिलेगा। उन्होंने संकेत दिया कि अस्थाई वीज़ा के बारे में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। लेकिन कृषि क्षेत्र के लिए वीज़ा जारी रहेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *