अमेरिका में बंदूक नियंत्रण पर चर्चा, कानून में संशोधन की मांग

0

बंदूक़ लाॅबी की कड़ी पैरवी करने वाली नेशनल राइफल एसोसिएशन के दबाव को दरकिनार करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के अनेक नेता समय- समय पर बंदूक़ नियंत्रण को लेकर संविधान में संशोधन की बात करते आए हैं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता  बंदूक़ लाॅबी के दबाव में इस मामले में साथ देने से पीछे हटते रहे हैं।



लॉस एंजेल्स, 09 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के दो बड़े राज्यों टेक्सास के एल पासो और डेटन के ओहियो में शनिवार और रविवार को हुई गोलीबारी में 31 लोगों की मौत के बाद बंदूक़ पर नियंत्रण लगाए जाने के लिए एक बार फिर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है।
बंदूक़ लाॅबी की कड़ी पैरवी करने वाली नेशनल राइफल एसोसिएशन के दबाव को दरकिनार करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के अनेक नेता समय- समय पर बंदूक़ नियंत्रण को लेकर संविधान में संशोधन की बात करते आए हैं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता  बंदूक़ लाॅबी के दबाव में इस मामले में साथ देने से पीछे हटते रहे हैं।

विदित हो कि अमेरिका में गोलीबारी अकसर होती रही है, क्योंकि वहां बंदूक खरीदने की छूट है। साल 2017 में लॉस वेगास में हुई फायरिंग में 58 लोग मारे गाए थे, तो पिछले साल फ़्लोरिडा के पार्क्लैंड स्थित हाई स्कूल में 17 छात्र मारे गए थे।

एल पासो और डेटन की हिंसात्मक घटनाओं से द्रवित राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने पार्टी लाइन से हट कर मत व्यक्त किया है कि बंदूक़ की बिक्री ख़रीददार की अच्छी तरह शिनाख्त होने से पहले नहीं की जाए। राष्ट्रपति के इस मंतव्य पर सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मेक्नोल ने संकेत दिया है कि इस विचार पर सलाह मशविरा किया जा सकता है।
 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट में प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है।पेंसेलवेनिया के सिनेटर पैट्रिक जे टूमी तो पहले से इस तरह का प्रस्ताव लाए जाने का सोच रहे थे।
इस प्रस्ताव को लेकर रिपब्लिकन सांसदों में भारी उत्सुकता बताई जा रही है, लेकिन एसोसिएशन के अध्यक्ष  वाइनी ला पियरे ने खुले आम चेतावनी दी है कि विधान में कोई छेड़छाड़ की जाती है, तो वह चुपचाप बैठे नहीं रहेंगे। सीनेट की बैठकों का सत्र  अगले महीने होगा।
उधर, डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा में स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट में डेमोक्रेट नेता चुक शुमर बंदूक़ की बिक्री से पूर्व ख़रीदार की पूरी जांच किए जाने के मामले की सभी संभावनाओं पर विचार करने में जुट गए हैं। शुमर ने कहा है कि मिच मेक्नोल को चाहिए कि वह सीनेट में प्रस्ताव लेकर आएं और उसे पास कराएं।
गुरुवार को डेटन और एल पासो के मेयर सहित दो सौ मेयर ने एक हस्ताक्षरित पत्र लिख कर सीनेट में रिपब्लिकन नेता मिच मेक्नोल से आग्रह किया है कि वह सीनेट की बैठक तत्काल बुलाएं और इस प्रस्ताव पर चर्चा कराएं। डेटन के मेयर नान वेली ने कहा है  कि यह कहना पर्याप्त नहीं है कि बंदूक़धारी लाइसेंस शुदा बंदूक़ से गोलीबारी की। इस घटना में नौ लोग मारे गए थे, जबकि 27 लोग घायल हुए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *