अमेरिकी विदेश विभाग के उप सचिव ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात

0

दिल्ली में अमेरिकी विदेश विभाग के उप सचिव जॉन सुलिवन के साथ बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।



नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को दोनों देशों के बीच ‘रणनीतिक साझेदारी’ को और मजबूत करने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

दिल्ली में अमेरिकी विदेश विभाग के उप सचिव जॉन सुलिवन के साथ बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने ट्वीट कर मुलाकात की फोटो साझा करते हुए कहा,  अमेरिकी विदेश विभाग के उप सचिव जॉन सुलिवन से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने गहरे होते रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की।

सुलविन 11 से 17 अगस्त तक भूटान और भारत की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में यहां पहुंचे हैं। उप-राज्य सचिव यहां जयशंकर से मुलाकात के अलावा भारत-यूएस फोरम को भी संबोधित करेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *