अमेरिकी युद्ध मिशन साल के अंत तक समाप्त हो जाएगा : जो बाइडन

0

वॉशिंगटन, 27 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को घोषणा की है कि इराक में अमेरिकी युद्ध मिशन इस साल के अंत तक समाप्त हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अलकदीमी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। हालांकि अभी भी अमेरिकी सेना वहां सलाहकार के रूप में सेवाएं देंगी।

दरअसल, कदीमी को ईरान-गठबंधन दलों और अर्धसैनिक समूहों के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ा है, जो देश में अमेरिकी सैन्य भूमिका का विरोध करते हैं।

इराक की मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादीमी के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की ये पहली मुलाकात थी, जिसमें अमेरिका ने इराक में अपना मिशन खत्म करने ऐलान कर दिया है।

बाइडेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना इराकी बलों को आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के खिलाफ प्रशिक्षण और सहायता देना जारी रखेगी लेकिन इस साल के अंत तक युद्ध मिशन समाप्त हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने 18 साल पहले सद्दाम हुसैन के शासन को उखाड़ फेकने के लिए इराक में सेना भेजी थी। इसके अलावा अमेरिका कोरोना से लड़ने में इराक की मदद करने के लिए कोवैक्स सुविधा के तहत पांच लाख वैक्सीन भी भेजेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *