अमेरिका ने हांगकांग के साथ विशेष संबंधोंं से किनारा किया

0

वाशिंगटन, 30 मई (हि.स.)। अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अपने रिश्ते तोड़ने के साथ ही हांगकांग के साथ भी विशेष संबंधो से किनारा कर लिया। अभी चीन के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार जारी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के विरुद्ध तल्ख़ी भरे स्वरों में प्रेस कांफ्रेंस में आज कहा कि कारोबारी जंग और सुरक्षा मामलों के अलावा अब कोरोना संक्रमण के कारण जो स्थितियांं बनी हैं, वे निहायत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसलिए वह फ़िलहाल हांगकांग से विशेष सम्बंधों के चलते प्रत्यर्पण, कमर्शियल रिश्ते ख़त्म कर रहे हैं।
ट्रम्प की इस घोषणा के बाद अब हांगकांग के साथ अमेरिका के प्राथमिकता के आधार पर कमर्शियल रिश्ते ख़त्म हो जाएंंगे। अमेरिका ने यह निर्णय चीन की ओर से गुरुवार को हांगकांग के बारे में एक देश दो प्रणाली को ख़त्म करने की दिशा में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम पारित किए जाने के विरोध में लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *