देश के 72 शहरों में रविवार को होगी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा, 10 मिनट पहले बंद हो जाएंगे परीक्षा केंद्र
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) आगामी दो जून को देशभर के 72 शहरों में अखिल भारतीय सिविल सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित करेगा। इस बार दस मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों को इसका विशेष ध्यान रखना होगा।
आयोग के अनुसार परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली में उम्मीदवारों को 9:20 बजे तक जबकि दोपहर की पाली में 2:20 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी। अब तक की व्यवस्था के अनुसार परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद तक उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दे दिया जाता था। यूपीएससी ने 30 अप्रैल को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे।
उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अपना ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर जाना होगा। परीक्षा के प्रत्येक सत्र में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड के अलावा आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे एक मूल फोटो आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है, जिसका नंबर प्रवेश पत्र पर अंकित हो। ऐसे उम्मीदवार जिनकी तस्वीर ई-एडमिट कार्ड पर स्पष्ट नहीं है या तस्वीर के स्थान पर उनके हस्ताक्षर दिखाई देते हैं उन्हें अपने साथ दो फोटो (प्रत्येक सत्र के लिए एक) ले जाना आवश्यक है। उन्हें एक अंडरटेकिंग देने के बाद फोटो आईडी कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षार्थी समय देखने के लिए साधारण कलाई घड़ी पहनकर जा सकते हैं। मोबाइल फोन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस और कैलकुलेटर, मूल्यवान, महंगे आइटम और बैग आदि प्रतिबंधित होंगे। देशभर में अगरतला, कोयंबटूर, इंदौर, मैसूर, सिलिगुड़ी, आगरा, कटक, ईटानगर, नागपुर, श्रीनगर, अजमेर, देहरादून, जबलपुर, नवी मुंबई, ठाणे, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, गौतम बुद्ध नगर, तिरुवनंतपुरम, आइजोल, धारवाड़, जम्मू, पणजी(गोवा), तिरुचिरापल्ली, अलीगढ़, दिसपुर, जोधपुर, पटना, तिरुपति, इलाहाबाद, फरीदाबाद, जोरहाट, पोर्ट ब्लेयर, उदयपुर, अनंतपुर(आंध्र प्रदेश), गंगटोक, कोच्चि, पुदुचेरी, वाराणसी, औरंगाबाद, गया, कोहिमा, पुणे, वेल्लोर, बैंगलोर, गाजियाबाद, कोलकाता, रायपुर, विजयवाड़ा, बरेली, गोरखपुर, कोझिकोड(कालीकट), राजकोट, विशाखापत्तनम, भोपाल, गुड़गांव, लखनऊ, रांची, वारंगल, बिलासपुर, ग्वालियर, लुधियाना, संबलपुर, चंडीगढ़, हैदराबाद, मदुरै, शिलांग, चेन्नई, इंफाल, मुंबई और शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल 10 लाख स्नातक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इनमें से मात्र एक-दो प्रतिशत उम्मीदवार ही प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में सफल होकर अंतिम चयन सूची में शामिल होते हैं।