लोकसभा में हंगामा महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर लगे आरोपों पर

0

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त के आरोपों के मद्देनजर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के चलते हंगामा हुआ। वहीं मामले को सदन में उठाए जाने पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना ने सदन से बहिर्गमन किया ।

सोमवार को सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राकेश सिंह ने इस मामले को उठाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग की। इस पर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने सदस्यों को शांत कराते हुए उन्हें सीट पर लौटने को कहा। इस बीच, सदन के पटल पर महत्वपूर्ण दस्तावेज रखने की कार्यवाही पूरी की गई।

सदन में बीमा (संशोधन) विधेयक-2021 पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष के सदस्यों ने महाराष्ट्र का मुद्दा उठाया। इस पर ऐतराज जताते हुए शिवसेना सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *