यूपी : लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी

0

पीसीएस मेंस 2020 की परीक्षा 21 जनवरी से



प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 में होने जा रही सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपीपीएससी परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर आयोग की वेबसाइट ‘यूपीपीएससी.यूपी.एनआईसी.इन’ पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग की वेबसाइट के अनुसार वर्ष 2021 में पहली परीक्षा उत्तर प्रदेश पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इस परीक्षा के बाद सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020 की 13 फरवरी से है। विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग 2020 परीक्षा 21 मार्च को, प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय स्क्रीनिंग 2020 परीक्षा 17 अप्रैल को, प्रधानाचार्य श्रेणी द्वितीय उप प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक स्क्रीनिंग 2019 परीक्षा 23 मई को, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्री 2020 परीक्षा 30 मई को, पीसीएस प्री परीक्षा 2021 व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्री 2021 परीक्षा 13 जून को, प्रवक्ता महिला व पुरुष राजकीय इंटर कालेज प्री 2020 परीक्षा 20 जून को, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2020 का 10 जुलाई से, यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग 2018 परीक्षा 25 जुलाई को, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन-विशेष चयन प्री 2021 परीक्षा एक अगस्त को, पीसीएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन तीन अक्टूबर से, सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस 2021 परीक्षा 22 अक्टूबर से, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 13 नवम्बर से, प्रवक्ता पुरुष महिला राजकीय इंटर कालेज मेंस 2020 परीक्षा 04 दिसम्बर को, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन-विशेष चयन मेंस 2021 परीक्षा 18 दिसम्बर से होगी।
यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि विशेष परिस्थितियों में इन तारीखों में बदलाव भी किए जा सकते हैं] जिसकी जानकारी वेबसाइट के जरिये मिल जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *