उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रथम पाली में छह मुन्नाभाई गिरफ्तार

0

तीन जिलों में परीक्षा के दौरान नकल करते हुए छह लोग गिरफ्तार हुये हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं सम्पन्न होने की खबर है।



लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 की प्रथम पाली की परीक्षा बुधवार को सम्पन्न हो गयी है। कई जिलों में बारिश, भीषण जाम के कारण  हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। तीन जिलों में परीक्षा के दौरान नकल करते हुए छह लोग गिरफ्तार हुये हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं सम्पन्न होने की खबर है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 बुधवार की सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1986 केंद्रों पर पूरी हुई है। कई जिलों में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश से और वाहनों के भीषण जाम की समस्या से हजारों अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंच पाये और उन्हें परीक्षा छोड़नी पड़ी है। इसमें वह परीक्षार्थी भी शा​मिल हैं जिनके पास प्रवेश पत्र, पहचान पत्र के साथ बीएड या अन्य प्रशिक्षण की मूल मार्कशीट की छायाप्रति नहीं थी, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
तीन जिलों से छह मुन्नाभाई गिरफ्तार 
एसटीएफ ने गाजीपुर के छावनी लाइन स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में परीक्षा में नकल कराने के आरोप में प्रिसिंपल  सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए प्रिसिंपल पारस सिंह पर आरोप है कि वह अभ्‍यर्थियों के पेपर हल करवा रहे थे। इसके अलावा आगरा और अलीगढ़ में परीक्षा के दौरान एक-एक संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
सीएए की वजह से टली थी परीक्षा 
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 परीक्षा 22 दिसम्बर 2019 को होनी थी लेकिन नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में भड़की हिंसा की वजह से इस परीक्षा को टाल दिया गया था। यूपी में परीक्षा के लिए कुल 1986 बनाए गये हैं। इसमें प्रथम पाली में 10 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में पांच लाख 73 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *