नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.) । सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में 2018 में हुई सब इंस्पेक्टर की भर्ती के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट को इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन करने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि स्पेशल बेंच बिना कोई सुनवाई टाले हुए रोजाना सुनवाई करेगी । साथ ही कोर्ट ने ट्रेनिंग पर जाने वाले लोगों को ट्रेनिंग में जाने से रोक की मांग को खारिज कर दिया है। पहले बैच के कुछ सफल परीक्षार्थी 24 जून से ट्रेनिंग पर जा रहे हैं।
पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को राहत देते हुए दिसंबर 2018 में हुई भर्ती परीक्षा में पास सब-इंस्पेक्टरो और प्लाटून कमांडरों को ट्रेनिंग पर भेजने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।