उप्र में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होते ही 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

0

लखनऊ और नोएडा में नियुक्त किये गये आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त- प्रयागराज और कानपुर में नये एडीजी तैनात



लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होते ही राज्य सरकार ने थोड़ी देर बाद ही दोनों स्थानों पर पुलिस आयुक्तों और अपर पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति कर दी। शासन ने सोमवार को कुल 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

शासन द्वारा जारी स्थानान्तरण सूची के अनुसार प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक सुजीत पांडेय को लखनऊ के प्रथम पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह भागलपुर, बिहार के रहने वाले 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। श्री पांडेय सीबीआई में भी तैनात रहे हैं। इन्होंने बंबई ब्लास्ट, नंदी ग्राम समेत अन्य कई बड़े बम ब्लास्ट मामलों पर काम किया है। वह आईजी एसटीएफ का दायित्व भी संभाल चुके हैं। मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह को शासन ने नोएडा का पहला पुलिस बनाया है। वह मूल रूप से उप्र के ही अलीगढ़ के रहने वाले 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा और नीलाब्जा चैधरी को लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया है। अखिलेश कुमार और सुश्री अपर्णा गांगुली को नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।  शासन ने कानपुर के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश को प्रयागराज का नया एडीजी बनाया है। उनकी जगह गोरखपुर परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को कानपुर भेजा गया है। प्रदेश के आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार को मेरठ का आईजी जोन और कारागार प्रशासन के पुलिस उपमहानिरीक्षक  लव कुमार गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी होंगे। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध संदीप सालुके को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें के पद पर तैनात किया गया है और अब तक तकनीकी सेवा का काम देख रहे असीम कुमार अरुण को यूपी-112 का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने आज ही राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के इस निर्णय को कैबिनेट ने भी आज सुबह अपनी मंजूरी दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *