लखनऊ, 18 जनवरी(हि.स.)। गोरखपुर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उठ रहे सवाल के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादले हुए। इसमें पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मोदक राजेश को उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर बनाया गया है।
सुबह सवेरे उत्तर प्रदेश पुलिस के 10 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया। सूची जारी हुई तो मोदक राजेश दिनेश राव को डीआईजी ट्रैफिक से हटाते हुए गोरखपुर का डीआईजी बनाया गया। डीआईजी गोरखपुर रहे लव कुमार को स्थानान्तरित किया गया लेकिन बाद में उनका स्थानान्तरण रद्द कर दिया गया। वे भी गोरखपुर में डीआईजी पद पर रहेंगे।
मुरादाबाद में पीएसी के डीआईजी रहे एससी दूबे को आजमगढ़ का डीआईजी, जे रविन्द्र गौड़ को डीआईजी आजमगढ़ से एसआईटी लखनऊ, अनिल कुमार राय को मेरठ पीएसी के डीआईजी से पीएसी मुख्यालय में डीआईजी, डी प्रदीप कुमार को कमान्डेन्ट 35 बटालियन पीएसी लखनऊ को झांसी का एसएसपी, मुनिराज को झांसी के एसएसपी से स्थानान्तरित कर पुन: एसएसपी झांसी बनाया गया है।
वहीं आशुतोष द्विवेदी को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रयागराज से गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस उप आयुक्त, चिरंजीव नाथ सिन्हा को एएसपी पुलिस महानिदेशक लखनऊ से अपर पुलिस उप आयुक्त लखनऊ नगर और केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक आटीसी चुनार मिर्जापुर से सेना नायक 35 बटालियन पीएसी लखनऊ बनाया गया है।