उप्र :भाजपा और सपा में शुरु हुई रार विधान परिषद के सभापति पद को लेकर

0

भाजपा प्रोटेम सभापति को नामित कराने की फिराक में सपा ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर किया चुनाव कराने की मांग 



लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)।  उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार रात 12 बजे समाप्त हो रहा है। ऐसे में सभापति के पद को लेकर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सूबे की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच रार शुरु हो गई है।
चूंकि परिषद में सपा के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है, इसलिए वह सभापति पद के लिए तत्काल चुनाव कराना चाहती है। वहीं भाजपा अपने दल के किसी सदस्य को प्रोटेम सभापति नामित कराने की फिराक में बताई जा रही है। भाजपा सूत्रों की माने तो पार्टी ने इसके लिए चार नाम तय किये हैं और उनमें से किसी एक को राज्यपाल के द्वारा प्रोटेम सभापति के पद पर नामित कराना चाहती है।
संवैधानिक व्यवस्था और परंपरा के अनुसार विधान परिषद सभापति का पद एक दिन भी रिक्त नहीं रहता है। ऐसे में भाजपा प्रोटेम सभापति नामित कराकर ही काम चलाना चाहती है। वैसे भी उप्र विधान परिषद में इससे पहले भी नौ बार प्रोटेम सभापति नामित किए गए हैं। पांच बार कार्यवाहक सभापति नियुक्त किया गया है और इस पद के लिए अब तक 12 बार चुनाव भी कराए गए हैं।
सपा ने की 15 दिन में चुनाव कराने की मांग
इस बीच सपा नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देकर 15 दिन के अंदर विधान परिषद सभापति का चुनाव कराने की मांग की है। इस संबंध में सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह के नेतृत्व में आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिला और उनसे यह भी कहा कि जब तक सभापति का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक के लिए ही अंतरिम यानि प्रोटेम सभापति को नामित किया जाये।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *