उप्र में 22 आईएएस और 28 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ, 01 जनवरी (हि.स.)। अंग्रेजी कलेंडर के नए साल-2020 की शुरुआत होते ही बुधवार को प्रदेश सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसी प्रकार 28 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। बीते वर्ष के अंतिम दिन आईपीएस के तबादले हुए थे, और माना जा रहा था कि अंतिम दिन ही आईएएस के भी तबादले होंगे।
शासन ने बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गयी है। इसी क्रम में स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के सचिव और मिशन निदेशक एनएचएम व सिफ्सा के अधिशासी निदेशक पंकज कुमार को मुख्य सचिव के प्रमुख स्टाफ आफिसर, राजस्व परिषद के न्यायिक सदस्य आमोद कुमार को नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव, महिला कल्याण बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव, राज्य पोषण विभाग के महानिदेशक व नोएडा के विशेष कार्याधिकारी मोनिका एस गर्ग को प्रतीक्षारत, स्टाम्प व पंजीयन तथा भूतत्व खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव बीना कुमार मीना को भूतत्व खनिकर्म विभाग से हटाते हुए शेष विभाग यथावत, भूतत्व खनिकर्म के विशेष सचिव डा.रौशन जैकब को भूतत्व खनिकर्म के सचिव के साथ ही निदेशक भूतत्व खनिकर्म, ग्राम्य विभाग व पंचायत राज विभाग के प्रमुख सचिव और विशेषाधिकारी नोएडा व परियोजना निदेशक समुदाय परियोजना व मिशन निदेशक ग्रामीण पेयजल मिशन अनुराग श्रीवास्तव को नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व लघु सिंचाई जल विभाग उप्र व मिशन निदेशक ग्रामीण पेयजल मिशन उप्र, लघु सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनीता सिंह को पंचायती राज विभाग प्रमुख सचिव, कारागार प्रशासन व सुधार विभाग के सचिव दिनेश चन्द्र को सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव बनाया गया है।
इसी प्रकार से प्रभारी, आयुक्त व निदेशक उद्योग, प्रबंध निदेशक उप्र राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कम्पनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कम्पनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड, उप्र वित्तीय निगम तथा आयुक्त व निदेशक हथकरघा व वस्त्रोद्योग लखनऊ गौरव दयाल को चित्रकूट धाम मण्डल बांदा के आयुक्त, विशेष सचिव व स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव गौरव राजू एन एस को प्रभारी, आयुक्त व निदेशक उद्योग, प्रबंध निदेशक उप्र राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कम्पनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कम्पनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड, उप्र वित्तीय निगम तथा आयुक्त व निदेशक हथकरघा व वस्त्रोद्योग लखनऊ बनाया गया है।
मानव अधिकार आयोग के सचिव शशि भूषण लाल सुशील को दुग्ध आयुक्त उत्तर प्रदेश, पशुधन विभाग कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह को कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के सचिव, स्थानान्तरणाधीन परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी प्रांजल यादव को विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव व नोएडा की विशेष कार्याधिकारी अराधना शुक्ला को विशेष कार्याधिकारी नोएडा, कृषि व कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव व विशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नोएडा अमित मोहन प्रसाद को ग्रेटर नोएडा विशेष कार्याधिकारी से हटाते हुए शेष यथावत, बरेली के नगर आयुक्त के सैमुअल पाल एन को ग्रेटर शारदा सहायक समादेश विकास अधिकारी के परियोजना प्रशासक बनाये गये है।
अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द को बरेली का नगर आयुक्त, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ए.दिनेश कुमार को विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सिद्धार्थनगर की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता कपूर को गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा के मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार को अपर आयुक्त आगरा मण्डल आगरा और राजस्व विभाग के सचिव व राहत आयुक्त उप्र, अपर संचालक चकबंदी मुख्यालय उप्र गौरीशंकर प्रियदर्शी से अलीगढ़ मण्डल के आयुक्त पद पर तैनात किया जाता है।
28 पीसीएस अधिकारियों का भी हुआ स्थानान्तरण
यूपी में विभिन्न स्थानों पर तैनात 28 पीसीएस अधिकारियों को भी स्थानान्तरण हुआ है। उनको नई तैनाती दी गयी है। अविनाश सिंह को मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, रामनिवास शर्मा को विशेष सचिव गृह विभाग, ऋतु पुनिया को अपर जिलाधिकारी बदायूं, बृजनाथ यादव को अपर आयुक्त मुरादाबाद, रामसहाय यादव को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, अमृत लाल बिंद को मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया, हरिकेष चौरसिया को विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग, अवनीश सक्सेना को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ, वैभव मिश्रा को अपर जिलाधिकारी विरा लखनऊ, खेमपाल सिंह को अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, विवेक कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अजय कुमार सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी, श्यामलता आनन्द को नगर आयुक्त बरेली, सतीश कुमार दूबे को मुख्य प्रधान प्रबंधन उप्र राज्य सड़क परिवहन विभाग, सोबरन सिंह को अपर निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय, धर्मेन्द्र सिंह को संयुक्त विभाग बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, अनिल यादव को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व विभाग, राकेश कुमार द्वितीय को अपर जिलाधिकारी न्यायिक उन्नाव, रिंकी जायसवाल को उपनिदेशक मण्डी परिषद मुख्यालय लखनऊ, प्रियंका सिंह को उपसचिव उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, रत्नप्रिया को नगर आयुक्त प्रयागराज, सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग, आलोक कुमार को अपर प्रबंधन निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ, शेरी को उप आवास आयुक्त मेरठ, प्रदीप कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहारनपुर, महेन्द्र मिश्रा को उपभूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, गौरव वर्मा को विशेष सचिव वन विभाग और धीरेन्द्र प्रताप सिंह को अपर आयुक्त गोरखपुर मण्डल बनाया गया है।