दिल्‍ली, पंजाब के बाद यूपी में बढ़ा वैट, पेट्रोल 2.02 रुपये और डीजल 1.28 रुपये महंगा

0

नई दिल्‍ली, 07 मई (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन 3.0 के बीच  दिल्ली, चेन्‍नई और पंजाब के बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है वैट बढ़ने से यूपी में पेट्रोल 2.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.28 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने वैट बढ़ाने की घोषणा एक दिन पहले की थी, जो कि गुरुवार से लागू हो गई है। हालांकि, देश के अन्‍य हिस्‍सों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.26 रुपये, 73.30 रुपये, 76.31 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 66.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के नोएडा शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 2.02 रुपये की बढ़त के साथ 74.05 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि यहां डीजल 1.28 रुपये की बढ़त के साथ 63.97 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि यूपी से पूर्व असम, नागालैंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार ने भी वैट में इजाफा किया है। वहीं, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया था। हालांकि, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। डब्‍ल्‍यूटीआाई क्रूड ऑयल 0.06 डॉलर बढ़त के साथ 24.05 डॉलर प्रति बैरल पर करोबार कर रहा था, जबकि ब्रेंट ऑयल 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 29.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *