उप्र: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित

0

4,938 कोरोना नमूनों की जांच में 195 संक्रमित, लखनऊ के 113 रोगी



लखनऊ, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के तेजी से प्रसार का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में शुक्रवार को भी कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह प्रतिदिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना समीक्षा बैठकों में शामिल होते रहे हैं। इसके अलावा वह अस्पतालों के निरीक्षण सहित स्वास्थ्य महकमे के अन्य कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ रहने वाले अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की तबीयत गुरुवार को खराब हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी थी। संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वह लखनऊ में ही हैं और अपने आवास में होम आइसोलेशन में हैं।
इससे पहले राज्य के कई अन्य मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, चेतन चौहान, डॉ. धर्म सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी, रघुराज सिंह, कमल रानी वरुण कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनका इलाज चल रहा है।
इस बीच राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में गुरुवार को जांच किये गए 4,938 नमूनों में 195 की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 79, शाहजहांपुर के 39, संभल के 19, बाराबंकी के 18, हरदोई व कन्नौज के 15-15, मुरादाबाद के 02 तथा बस्ती, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, फर्रुखाबाद, सुलतानपुर, अलीगढ़, बहराइच व देवरिया का 01-01 मरीज शामिल है।
इसके साथ ही कई अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में सिद्धार्थनगर जनपद में 11 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें नौ लोग डुमरियागंज एसबीआई के संक्रमित हैं। नगरपालिका सिद्धार्थनगर के वार्ड जवाहरनगर व मिठवल ब्लॉक के प्रतापपुर में एक-एक पॉजिटिव हैं। जनपद में पॉजिटिव की संख्या 490 हो गई है। 307 ठीक हुए हैं। 11 की मौत हो चुकी है। 173 स​क्रिय मामले हैं। चार लोग स्वस्थ होकर घर वापस गए।
इसके अलावा संतकबीरनगर में कलेक्ट्रेट के पांच कर्मचारियों समेत 35 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मोहन झा के मुताबिक अब तक 19,197 स्वाब के सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 650 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 468 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पर पहुंचे हैं। वर्तमान में 174 पाॅजिटिव मरीजों का कोरोना वार्ड में उपचार चल रहा है।
वाराणसी जनपद में गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की दाेपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 145 रिपोर्ट में से 40 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,683 हो गई है। जबकि 763 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 882 है। जबकि 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। वहीं ताजनगरी आगरा में गुरुवार की रात तक 24 नए केस रिपोर्ट होने से कुल कोरोना संक्रमित 1581 हो चुके हैं। अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1291 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *