उप्र: नोडल अधिकारी नामित गेहूं खरीद के लिए , जिलों का करेंगे भ्रमण

0

किसानों को उचित दाम मुहैया कराने से लेकर समस्या दूर करने की मिली जिम्मेदारी



लखनऊ, 20 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं की खरीद के अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं।
इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग जारी आदेश में कहा गया है कि नामित नोडल अधिकारी माह में कम से कम एक बार अपने-अपने नामित जनपदों में भ्रमण, स्थलीय पर्यवेक्षण व समीक्षा कर सुनिश्चित करेंगे कि शासन द्वारा तय चेक लिस्ट के हिसाब से गेहूं की खरीद एवं भण्डारण का कार्य हो रहा है या नहीं। वे सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को गेहूं का उचित दाम मिल रहा है और उन्हें अपना गेहूं बेचने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है तथा जनपदों में डिस्ट्रेस सेल की कोई समस्या नहीं है।
जिलाधिकारी तथा जनपद व मण्डल के अधिकारी भी समस्याओं के समाधान हेतु नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी जिला भ्रमण और निरीक्षण में क्रय व भण्डारण संस्थाओं के जिला व सम्भाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर समस्याओं का निराकरण भी करायेंगे।
जारी आदेश के अनुसार अपर आयुक्त, अनिल कुमार को मेरठ एवं सहारनपुर सम्भाग, निदेशक, उप्र राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद,  अंजनी कुमार सिंह को मुरादाबाद सम्भाग, प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ, मासूम अली सरवर को बरेली सम्भाग, विशेष सचिव, सहकारिता, संदीप कौर को अयोध्या सम्भाग, प्रबन्ध निदेशक, एसडब्लूसी श्रीकान्त गोस्वामी को अलीगढ़ एवं आगरा सम्भाग, अपर आयुक्त (विपणन) अरूण कुमार सिंह को कानपुर सम्भाग, महाप्रबन्धक पीसीयू, मुकेश दीक्षित को देवीपाटन सम्भाग गोण्डा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा कार्यकारी निदेशक, पीसीएफ, आलोक दीक्षित को गोरखपुर सम्भाग, प्रबन्ध निदेशक, यूपी एग्रो, शेषनाथ को बस्ती सम्भाग, विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त, राकेश कुमार मिश्रा को आजमगढ़ सम्भाग, प्रबन्ध निदेशक, मनोज द्विवेदी को वाराणसी सम्भाग, प्रबन्ध निदेशक, यूपीएसएस, राजीव यादव को विन्ध्याचल सम्भाग मिर्जापुर, अपर निबन्धक क्रय विक्रय, कृपा शंकर को प्रयागराज सम्भाग, उप निदेशक (प्रशासन)  दिलीप कुमार त्रिगुणायत को झांसी सम्भाग तथा सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, प्रदीप कुमार कुशवाहा को चित्रकूट धाम सम्भाग बांदा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *