उप्र : निजामुद्दीन मरकज प्रमुख मौलाना शाद के कांधला स्थित फार्म हॉउस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा

0

शामली, 23 अप्रैल (हि.स.)। निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद और उनकी तब्लीगी जमात के लोगों के देशभर में कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर दिल्ली पुलिस उन पर लगातार शिकंजा कस रही है। अब तक हुई जांच में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कई अहम जानकारियां हासिल करने के साथ ही आज उत्तर प्रदेश के शामली जिला के कांधला कस्बा स्थित फार्म में छापा मारा है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम गुरुवार को सुबह शामली पहुंची। इसके बाद दोपहर को मरगज प्रमुख कांधला निवासी मौलाना साद के आलीशान फार्म हसउस में छापेमारी की। क्राइम ब्रांच की टीम पिछले एक घंटे से अधिक समय से फार्म हाउस में जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस टीम ने फार्म हाउस के गेट को बंद कर रखा है। फिलहाल वहां पर किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है। क्राइम ब्रांच की टीम फार्म में के लोगों से मौलाना के कामकाज, दस्तावेजों और यहां पर आने जाने वालो के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली क्राइम ब्रांच और इस मुकदमे के आईओ सहित पांच लोगों की टीम कांधला पुलिस के साथ मिलकर यह छापेमारी कर रही है। यह टीम 12 बजकर 35 मिनट पर फार्म हाउस में घुसी थी और अभी तक फार्म में ही थी। फार्म हाउस में मौजूद लोगों से क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना साद के आने-जाने सहित अन्य सवालों के जवाब लेने में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने मौलाना साद की तलाश एवं अन्य जानकारी जुटाने के मामले में कार्रवाई शुरू की है। मौलाना साद के फार्म हाउस में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मकरज में पिछले मार्च माह में तीन दिन का तब्लीगी जमात का आयोजन किया गया था। मरगज में हजारों देश-विदेश के लोग एकत्र हुए थे। इनमें से बहुत से जमात के लोगो को काेरोना संक्रमित पाया गया। वे देश के विभिन्न राज्यों और जिलों में गए ,जिससे के परिवार तथा अन्य लोग भी संक्रमित हो गए। इसको लेकर मौलाना साद सहित कई लोगों के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद से ही मौलाना साद मरकज से गायब हैं और तभी से उनकी तलाश की जा रही है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मरगज के प्रमुख पर मनी लांड्रिंग का मामला भी दर्ज किया गया है। इन सभी मामलों का जवाब पाने के उद्देश्य से कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने छापेमारी की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *