उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर : ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के जवाब में ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ की होर्डिंग
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले जोरदार पोस्टर वॉर चल रहा है । राजनीतिक पार्टियों खासकर भाजपा और समाजवादी पार्टी की ओर से एक के बाद एक होर्डिंग लगाकर प्रचार किया जा रहा है जिनकी खूब चर्चा हो रही है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर लगी होर्डिंगों के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ वाली होर्डिंग लगाई गई है।
उपचुनाव से पहले देवरिया के रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विजय यादव ने राजनीति को गरमाने के लिए जुड़ेंगे तो जीतेंगे वाली वोटिंग लगाई है। लखनऊ शहर के अलावा पूर्वांचल के गोरखपुर बेल्ट में भी इन होर्डिग को सड़कों किनारे लगा हुआ देखा जा सकता है। विजय यादव समाजवादी पार्टी के अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं और शिवपाल यादव खेमे के चेहरे के रूप में आते हैं।
इससे पहले समाजवादी पार्टी की ओर से ’27 के सत्ताधीश’ वाली होर्डिंग लगाई गई थी जिसमें पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का चेहरा था । इसके बाद निषाद पार्टी ने पार्टी के मुखिया संजय निषाद की तस्वीर वाली होर्ड्ंग लगाई थी जिसमें लिखा था ‘ 27 के खेवनहार’ । अब समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से नया पोस्टर जारी किया है ।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था । इसके बाद से सूबे ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति गरमा गई । अब उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भी ये केंद्रीय मुद्दा बन गया है ।
आपको बता दें दीपावली के अवसर पर अयोध्या में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर समाज को बांटने का आरोप लगाया था । उन्होने कहा कि, जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम समाज को बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का डीएनए है । उन्होने कहा कि यदि इन लोगों को मौका दे दिया तो ये समाज में गुंदागर्दी,अराजकता फैलाएंगे और दंगा कराएंगे।
दरअसल उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव तो 2027 में होना है । परन्तु उससे पहले होने वाले उपचुनावों को उससे पहले का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है । यही वजह है कि सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।