लखनऊ, 27 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर 12.30 बजे घोषित हो गये। इस बार हाईस्कूल के 83.31 और इंटर के 74.63 प्रतिशत परक्षार्थी उत्तीर्ण शोषित किये गये।
परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा उप्र के निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने घोषित किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर इंटर में टॉप किया। वहीं इसी कॉलेज की रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल की परीक्षा टॉप किया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि तीन दिन में छात्रों को डिजिटल अंक मिलेंगे।