उप्र बना देश का पहला राज्य, वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से चलेगी प्रदेश की अदालतें
प्रयागराज, 23 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कोर्ट परिसर में आंतरिक कनेक्टिविटी से चलेगी अदालतें। इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं जिला अदालत परिसरों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की जा सकेगी। कोर्ट कार्यवाही चलाने के लिए उपलब्ध संसाधनों से ही साफ्टवेयर तैयार कर बृहस्पतिवार को लांच कर दिया गया है। लखनऊ पीठ सहित इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश की जिला अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई हो सकेगी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह तैयारी की गयी है।
निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित एवं निर्बाध है। इसके लिए अलग से संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ी। उपलब्ध संसाधनों से ही साफ्टवेयर तैयार कर यह सुविधा दी गयी है। इस सेवा को विस्तार देने की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही साफ्टवेयर आधारित कोर्ट कार्य करने लगेगी।