यूपी एटीएस और जनपद पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़ी, 4 गिरफ्तार

0

पिकअप, बोलेरो, 1000 डेटोनेटर और 5000 जिलेटिन स्टिक्स बरामद



झांसी, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में एटीएस और जनपद पुलिस ने रविवार देर रात तस्करी कर ले जाए जा रही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़ी है। यह विस्फोटक सामग्री बोलेरो और पिकअप वाहन द्वारा ले जाई जा रही थी। दोनों गाड़ियों से विस्फोटक बरामद करने के साथ ही चार लोगों की गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस धंधे की जड़े फिर से मजबूत होने की सूचना एटीएस एसपी को पिछले कई दिनों से मिल रही थीं।

रविवार शाम एटीएस के डीएसपी मनीष सोनकर को सूचना मिली थी कि देर रात भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की खेप झांसी-खजुराहो रोड से गुजरेगी। इस पर हरकत में आए एटीएस डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद पुलिस को सतर्क कर दिया। हालांकि इस सबके बाबजूद भी विस्फोटक तस्कर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर तक बिना जांच के ही निकल गए। उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा चौराहे पर पहले से तैनात पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया। जांच के दौरान बोलेरो और पिकअप में 1000 डेटोनेटर व 5000 जिलेटिन की छड़ें, जोकि 25 पेटियों में रखी थी, बरामद हुई। पुलिस ने व्यापार के नाम पर अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोंठ निवासी चरन सिंह, भीलवाड़ा, राजस्थान निवासी दीनबंधु, टीकमगढ़,मप्र निवासी सीताराम पाल तथा झांसी निवासी बोलेरो चालक पुष्पेंद्र झा के रूप में हुई। इस संबंध में एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पीआरो सेल के माध्यम से बताया कि उक्त चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि मोंठ निवासी चरण सिंह विस्फोटक तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। अभी वह जमानत पर था और फिर से तस्करी का कार्य प्रारम्भ कर रहा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *