उप्र में आकाशीय बिजली से 19 लोगों की मौत, कई झुलसे

0

राहत आयुक्त विभाग के मुताबिक रविवार को तेज आंधी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में चार महिलाओं व एक युवक की मौत हुई जबकि सजेती में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हुई है।



लखनऊ, 21 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में रविवार को तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग जनपदों में 19 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा सात मौतें कानपुर में हुई हैं जबकि कई लोग झुलसे हैं। इस दैवीय आपदा में मकानों का नुकसान होने के साथ ही मवेशियों की भी जान गई है।
राहत आयुक्त विभाग के मुताबिक रविवार को तेज आंधी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में चार महिलाओं व एक युवक की मौत हुई जबकि सजेती में बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हुई है। इसी तरह झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोंठ थानान्तर्गत ग्राम बढ़ावली और ग्राम भरोसा में ग्रामीण खेतों पर धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे ग्राम बुढावली में तीन लोगों की और  ग्राम भरोसा में एक महिला की मौत हुई है। दोनों गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीण झुलसे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।
फतेहपुर जिले के जहानाबाद के किशनपुर कपिल कोड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गए। सभी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी तरह रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से सातनपुर निवासी विनीता सिंह (13) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के पूरे चिरई मजरे संबइसी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में बुढ़ाना, सरोज, माधुरी, सताना सहित कई महिलाएं झुलसी हैं।वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के बबियांव गांव में रविवार अपरान्ह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर राजकुमार की पत्नी निर्मला की मौत हो गयी है जबकि पट्टीदार सावित्री देवी उनके पुत्र को झुलसी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जालौन जिले में भी तीन लोगों की बिजली गिरनेे से मौत होने की खबर है लेकिन विस्तृत विवरण नहीं मिल सका है। जनपद चित्रकूट में खेत में काम करते वक्त दो बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आये हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *