विमान हादसे के समय ईरान की सीमा पर उड़ रहे थे अमेरिका के छह एफ-35 जेट : रूस

0

मॉस्को, 18 जनवरी (हि.स.)। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि जब ईरान ने गलती से यूक्रेन के विमान को मार गिराया, उस समय अमेरिका के छह एफ-35 जेट्स के ईरान की सीमा के नज़दीक होने की खबर है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है ये खबर अभी तक पुख्ता नहीं है।

लावरोव ने कहा है कि इस खबर की पुष्टि होना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरुरी है कि अमेरिका की तरफ से ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान की तरफ से किए गए पलटवार को लेकर मध्य एशिया में चल रहे तनाव को हम समझें।

लावरोव ने कहा है कि ऐसी खबर है कि ईरानी लोग अमेरिका की ओर से एक और हमले की उम्मीद कर रहे थे। पर उन्हें ये नहीं पता कि यह किसी रूप में होगा। पर साथ ही लावरोव ने ये भी कहा उनके कहने का ये मतलब कतई नहीं है कि कि वे हादसे के लिए किसी को माफ कर रहे हैं। ईरान और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद से क्षेत्र में किसी भी समस्या का हल नहीं निकल पाएगा, बल्कि इससे तनाव लगातार बढ़ता ही चला जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आठ जनवरी को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान ने तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरी थी और क्रैश हो गया। बाद में ईरान ने माना कि गलती से उसकी मिसाइल लगने के कारण ही विमान क्रैश हुआ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *