संयुक्त सुरक्षा परिषद में नवम्बर में नहीं होगी कश्मीर मुद्दे पर चर्चा

0

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी प्रतिनिधि और सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष केरन पीयर्स ने यह जानकारी दी।



संयुक्त राष्ट्र, 02 नवम्बर (हि.स.)। संयुक्त सुरक्षा परिषद में हाल में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा किए जाने के बाद अब यह यत किया गया है कि चालू नवम्बर माह में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी प्रतिनिधि और सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष केरन पीयर्स ने यह जानकारी दी। पीयर्स ने कहा कि दुनिया में कई और अहम मुद्दे हैं जिनपर चर्चा की जानी है। कश्मीर को लेकर हमारे पास कुछ भी पूर्व निर्धारित नहीं है।
एक संवाददाता सम्मेलन में सीरियाई पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर पीयर्स ने कहा, ‘दुनिया में कई मामले चल रहे हैं और हर महीने अध्यक्ष उनमें से कुछ मुद्दों को चुनते हैं जो सुरक्षा परिषद के कामकाज में नियमित रूप से सूचीबद्ध नहीं होते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमने इस बार कश्मीर को नहीं चुना है क्योंकि सुरक्षा परिषद ने हाल में इस पर चर्चा की थी और सुरक्षा परिषद के किसी अन्य सदस्य ने भी हमसे कश्मीर पर बैठक निर्धारित करने को नहीं कहा है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *