योगी सरकार उठाएगी उन्नाव प्रकरण में घायल युवती का खर्च

0

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को लिखा पत्र



लखनऊ, 18 फरवरी (हि. स.)। जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार ने कहा कि असोहा थाना क्षेत्र में घटित घटना में घायल युवती का इलाज कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर्स पल-पल की खबर जारी कर रहे है। उनकी वहां के जनसम्पर्क अधिकारी से बातचीत हुई है। इलाज में आने वाला सारा खर्च शासन उठाएगा।

जिलाधिकारी ने रीजेंसी अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी परमजीत अरोड़ा को एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि बुधवार को जनपद में घटित घटना में घायल एक युवती को इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में आने वाली व्यय की व्यवस्था शासन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से की जायेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *